
उत्तर प्रदेश: असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में किया रोड शो, इक्कठा हुए समर्थकों ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां
ABP News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में रोड शौ किया. सैकड़ों लोग इस रोड शो को देखने के लिए पहुंचे और कोरोना नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो गुई है. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी चुनवों की तैयारी को शुरू कर दिया है. ओवैसी बीते दिन मुरादाबाद जनपद दौरे पर रोड शौ करने पहुंचे. उनके इस रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई और कोरोना नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई गई. दरअसल, ओवैसी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार की शुरुआत संभल से की है. इसके पीछे की वजय ये है कि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी का प्रदर्शन यहां अच्छा रहा था और पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा था.More Related News