![उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में नहर में फेंकी गई शराब पीने से पांच श्रमिकों की मौत और 22 अन्य बीमार](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Aligarh-Hooch-Tragedy-Liquor-PTI-e1622715859132.jpg)
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में नहर में फेंकी गई शराब पीने से पांच श्रमिकों की मौत और 22 अन्य बीमार
The Wire
उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ ज़िले बीते कुछ दिनों से शराब से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ज़िले में बीते 28 मई से टप्पल तथा अकराबाद थाना क्षेत्रों के कई गांवों में ज़हरीली शराब पीने से 36 लोगों की मौत की प्रशासन ने पुष्टी की है. इसे लेकर छापेमारी जारी है. पुलिस ने बताया है कि ऐसा लगता है कि मिलावटी शराब के कारोबारियों ने कार्रवाई से डरकर अपना स्टॉक नहर में बहा दिया होगा.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में नहर में फेंकी गई शराब पीने से पांच ईंट-भट्ठा श्रमिकों की मृत्यु हो गई तथा 22 अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि दो जून की रात जवां थाना क्षेत्र के रोहेरा गांव के पास एक नहर में फेंकी गई संदिग्ध रूप से मिलावटी शराब पीने से बड़ी संख्या में ईंट-भट्ठा श्रमिक बीमार हो गए. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हारिस मंजूर ने बताया कि जहरीली शराब पीने से अब तक 5 श्रमिकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 22 अन्य श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है. उन सभी की हालत नाजुक है. हारिस ने बताया कि दो-तीन जून की दरमियानी रात को 5 श्रमिकों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से तीन कि पहले ही मौत हो चुकी थी. रात से लेकर सुबह तक कुल 27 लोगों को अस्पताल लाया गया.More Related News