उत्तर कोरिया में सर्दियां आने के साथ क्यों बढ़ रहा है भुखमरी का डर
BBC
उत्तर कोरिया में भुखमरी के हालात बनने को लेकर देश के भीतर और बाहर दोनों जगह चिंता जताई जा रही है.
उत्तर कोरिया में भुखमरी के हालात बनने को लेकर देश के भीतर और बाहर दोनों जगह चिंता जताई जा रही है.
उत्तर कोरिया में प्रतिबंध के चलते दक्षिण कोरिया में रह रहे उत्तर कोरियाई लोगों का कहना है कि उत्तर कोरिया में उनके परिवार भुखमरी झेल रहे हैं. उत्तर कोरिया में सर्दियां आने के साथ-साथ कमज़ोर और असहाय लोगों के भुखमरी की चपेट में आने को लेकर चिंता जताई जा रही है.
दक्षिण कोरिया में ऑनलाइन न्यज़ूपेपर डेली एनके के संपादक ली सैंग योंग कहते हैं, "उत्तर कोरिया में बच्चों के अनाथ होने और लोगों के भूख से मरने के मामले बढ़ गए हैं. देश का निम्नवर्गीय तबका सबसे ज़्यादा मुश्किलों का सामना कर रहा है."
उत्तर कोरिया के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत मुश्किल है. कोरोना महामारी से बचने के लिए पिछले साल जनवरी से ही देश की सीमाएं बंद हैं. यहां तक कि यहां दक्षिण कोरिया गए लोगों के लिए अपने परिवार और दोस्तों को संदेश भेजना भी जोखिम भरा हो गया है.
अगर किसी के भी पास अनाधिकृत मोबाइल फ़ोन मिलता है तो उसे लेबर कैंप में भेजा जा सकता है. लेकिन फिर भी कुछ लोग गंभीर ख़तरा उठाकर अपनों को संदेश भेज रहे हैं.