
उत्तर कोरिया ने 2018 में अपने परमाणु संयंत्र क्या सच में नष्ट कर दिए थे?
BBC
उत्तर कोरिया ने पिछले दिनों लगातार कई मिसाइलों का परीक्षण किया है. आख़िर किम जोंग उन इन परीक्षणों से क्या हासिल करना चाहते हैं और दुनिया से उन्होंने जो वादा किया था उसका क्या हुआ.
उत्तर कोरिया ने पिछले हफ़्ते कई मिसाइलों का परीक्षण किया. इन परीक्षणों से साफ़ होता है कि प्रतिबंधों के बाद भी वो अपने हथियार कार्यक्रम को मज़बूती से आगे बढ़ा रहा है. हालांकि उत्तर कोरिया का दावा है कि अमेरिका के संभावित हमले से ख़ुद को बचाने के लिए ये परीक्षण किए गए हैं.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, 'सितंबर में ही नई हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण के अलावा एक ट्रेन से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया. साथ ही, लंबी दूरी की एक क्रूज़ मिसाइल का भी परीक्षण किया गया.'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने से कुछ दिन पहले, इस साल जनवरी में, उत्तर कोरिया ने सैनिकों की एक परेड में पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया था. इस मिसाइल को "दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार" बताया गया. हालांकि इस हथियार की वास्तविक क्षमता साफ़ नहीं है क्योंकि इसके परीक्षण होने या न होने के बारे में पता नहीं चल सका है.
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने देश के परमाणु हथियारों के भंडार और सैन्य क्षमता को बढ़ाने का संकल्प लिया है. साथ ही उन हथियारों की एक सूची पेश की है जिसे उत्तर कोरिया हासिल करना चाहता है. आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद, उत्तर कोरिया अपने हथियारों को उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाने में कामयाब रहा है.