
उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागे गोले, मिसाइल लॉन्च फेल होने के उठाया ये कदम
ABP News
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा कि वह उत्तर कोरिया के छोटी दूरी के प्रक्षेपकों के लॉन्च पर विचार विमर्श करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन करेगा.
बीते दिनों उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉंच फेल होने के बाद से आज यानी रविवार को उत्तर कोरिया की सेना ने समुद्र में गोले दागे हैं.दक्षिण कोरिया की सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि बीते दिनों 16 मार्च 2022 यानी बुधवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया था जो तुरंत असफल हो गया था.
उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह देश में अपने हथियारों के जखीरे को बढ़ाते हुए लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की कोशिश कर सकता है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट से संभवतया लॉन्चर प्रणाली से गोले दागे जाने का पता लगाया है.