
उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट की अंतरिक्ष से ली तस्वीर की जारी, क्या है संदेश
BBC
दक्षिण कोरिया और जापान का कहना है कि मिसाइल 2,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुँचने के बाद जापान सागर में गिरी. दोनों देशों ने इस परीक्षण की निंदा की है. शासक किम जोंग उन क्या संदेश देना चाहते हैं.
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने तस्वीरें जारी कर कहा है कि 2017 के बाद से सबसे बड़ा मिसाइल परीक्षण किया गया है.
अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में कोरियाई प्रायद्वीप के कुछ हिस्से और आसपास के क्षेत्र दिख रहे हैं. उत्तर कोरिया का कहना है कि बैलिस्टिक मिसाइल मध्यम दूरी की ह्वासोंग-12 है.
दक्षिण कोरिया और जापान का कहना है कि मिसाइल 2,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुँचने के बाद जापान सागर में गिरी. दोनों देशों ने इस परीक्षण की निंदा की है. उत्तर कोरिया का इस महीने यह सातवां परीक्षण है.
मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें वहां के सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने जारी की हैं. कहा जा रहा है कि मिसाइल में ही एक कैमरा फ़िट किया गया था और उसी कैमरे ने तस्वीरें भेजी हैं. दो तस्वीरें परीक्षण के दौरान की हैं और बाक़ी की तस्वीरें बीच की हैं जो ऊपर से ली गई हैं.
जापान और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि मिसाइल ने 30 मिनट में 800 किलोमीटर तक की उड़ान भरी. संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियारों के परीक्षण को लेकर कड़ी पाबंदी लगा रखी है और इसके लिए आर्थिक प्रतिबंध का भी प्रावधान है.