उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका सख्त, तीन रूसी संस्थानों के खिलाफ लगाया प्रतिबंध
ABP News
अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने चार मार्च को किए गए बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण का जिक्र करते हुए तीन रूसी संस्थानों को इसमें मदद करने के आरोप में प्रतिबंधित करने की घोषणा की.
उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका ने और प्रतिबंध लगा दिए हैं. उत्तर कोरिया की ओर से अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के तहत किए गए दो परीक्षणों के बाद अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को और प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय ने चार मार्च को किए गए बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण का जिक्र करते हुए तीन रूसी संस्थानों को इसमें मदद करने के आरोप में प्रतिबंधित करने की घोषणा की. ये कंपनियां हैं- एपोलॉन, जील-एम और आरके ब्रिज. इन कंपनियों से जुड़े दो लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इन प्रतिबंधों के चलते ये कंपनिया अमेरिका में अपनी संपत्तियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी.
अमेरिका ने लगाए रूसी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध