
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की अधिकारियों से अपील- लोगों का जीवन स्तर सुधारने के प्रयास करें
ABP News
किम ने कहा कि उनकी पार्टी जनवरी में तय किए गए आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. जनवरी में उत्तर कोरिया ने स्वीकार किया था कि उसकी पूर्व की आर्थिक योजनाएं सफल नहीं रही.
सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सोमवार को अपने अधिकारियों से लोगों का जीवन स्तर सुधारने के प्रयास करने की अपील की है. अपील करते हुए कहा कि वे देश की मौजूदा 'गंभीर स्थिति' से निपटने और देशवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए और मजबूती से प्रयास करें.
सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी, लेकिन उसने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर किम के भाषण के दौरान अमेरिका और दक्षिण कोरिया को लेकर की गई किसी विशेष टिप्पणी का जिक्र नहीं किया.
More Related News