उत्तर कोरिया की कमान 27 साल के किम जोंग-उन को कैसे मिली थी?
BBC
उत्तर कोरिया छोड़कर भागे असंतुष्टों की नज़र से देखिया किम जोंग उन का बीता एक दशक का शासन कैसा रहा.
उत्तर कोरिया में एक 27 वर्षीय अनाड़ी शख्स को सत्ता संभाले 10 साल हो गए हैं और इस दौरान दुनिया के चुनिंदा नेताओं ने ही उनके जितना सुर्ख़ियां बटोरी हैं. लेकिन किम जोंग उन के शासन में रहना कैसा रहा?
प्योंगयांग की सड़कें रोते हुए लोगों से भर गई थीं.
स्कूल यूनिफ़ॉर्म पहने छात्र घुटनों के बल झुके हुए थे और ग़म में डूबे हुए थे. दुख में सीने पर हाथ रखे औरतों दिख रही थीं.
उत्तर कोरिया के सख़्त नियंत्रण वाले सरकारी मीडिया ने ऐलान किया था कि उनके "प्रिय नेता" किम जोंग इल का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. तारीख़ थी 19 दिसंबर 2011.
दुनिया भर में कोरियाई मामलों के विशेषज्ञ एक शख़्स के बारे में जानने को अपनी फाइलें खंगालने में जुट गए.
More Related News