उत्तर कोरिया: इस बड़े सरकारी पद पर काबिज हुयीं किम जोंग उन की पत्नी, जानें क्या काम करेंगी
ABP News
किम यो जोंग अपने भाई तानाशाह और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की उत्तराधिकारी बन सकती हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो वह उत्तर कोरिया की पहली महिला नेता बन जाएंगी.
नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम योजोंग को देश का शीर्ष सरकारी निकाय नियुक्त किया गया है. नॉर्थ कोरिया के आधिकारिक केसीएनए समाचार एंजेसी ने गुरुवार को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और शीर्ष नेते किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को राज्य मामलों के आयोग में शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया है. यह नियुक्ति रबर स्टैम्प संसद सुप्रीम पीपुल्स असेंबली द्वारा अनुमोदित किया गया है.
संचुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डिप्लोमेट चो सोन हुई और पाक पोंग जू समेत कम से कम नौ सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है.
More Related News