उत्तराखंड:BJP विधायक से बोले ग्रामीण- वोट मांगने आए तो लठ तैयार है
The Quint
BJP MLA| बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल जब एक गांव में पहुंचे तो यहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्होंने जमकर फटकार लगा दी. Villagers to Deshraj Karnwal BJP MLA from Jhabrera Haridwar Uttarakhand
उत्तराखंड बीजेपी पहले ही अपने बड़े नेताओं की बयानबाजी से परेशान है, वहीं अब बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल है, जो कहीं न कहीं पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल जब एक गांव में पहुंचे तो यहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्होंने जमकर फटकार लगा दी. ग्रामीणों ने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले 4 साल में क्या किया है? साथ ही एक ग्रामीण ने यहां तक कह दिया कि, अगर चुनाव के दौरान वोट मांगने आए तो गैलरी में लठ रखी है.ग्रामीणों ने पूछा- क्या काम किया?दरअसल कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी विधायक एक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. लेकिन यहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों के साथ बहस के दौरान एक शख्स ने विधायक से कहा,“विधायक जी मेरी बात सुनो, आप विधायक हो आपके पद का सम्मान है, जिस दिन आप विधायक से हट जाओगे और वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लठ रखा है, ध्यान रखना इस बात का. ये मैं आपको पूरे गांव की तरफ से बता रहा हूं. आपने कोई काम नहीं किया यहां.”You are an elected representative now. So we are showing respect. Keep in mind, the day you are out of power, don't come near our village, seeking votes. We have kept sticks (to thrash) you.Villagers to Deshraj Karnwal, BJP MLA from Jhabrera, Haridwar, Uttarakhand. pic.twitter.com/1DIt2quM9u— Ravi Nair (@t_d_h_nair) May 20, 2021 क्षेत्र की बदहाली के चलते गुस्से में ग्रामीणग्रामीणों के सामने विधायक साहब की फजीहत हुई तो उन्होंने बताया कि मैंने अभी आपको अपने किए 10 काम गिनवाए हैं. इस पर ग्रामीण और ज्यादा गुस्सा हुए और उन्होंने कहा कि किसी भी एक आदमी को ले आइए जो कहता हो को आपने काम करवाए हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को गांव से बाहर निकलने को कहा.झबरेड़ा विधानसभा के गांवों में लोगों का कहना है कि विधायक ने कोई भी सुनवाई नहीं की. लोग इलाके में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी गुस्से में हैं. विधायक इस दौरान लोगों के सामने ये नहीं बता पाए कि उन्होंने क्षेत्र के लिए कौन से विकास कार्य किए हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 20 May 2021, 8:54 PM IST...More Related News