उत्तराखंड: 1200 की आबादी वाले गांव में किए गए सिर्फ 50 टेस्ट, 23 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव | पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News
कुट्टा गांव के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई खास सुविधा नहीं है. गांव में कोई ऑक्सी मीटर नहीं है ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था है. ऐसे में अगर कोई बीमार हो और उसका ऑक्सीजन चेक करना हो तो कोई सुविधा नहीं है. इनका कहना है कि किट ना होने के कारण गांव में टेस्ट नहीं हुए.
टिहरी: कोरोना अब गांव में भी अपने पैर पसार रहा है. उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं, जिनको कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और गांव में लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड के टिहरी जिले का ऐसा ही एक गांव है कुट्टा. एबीपी न्यूज़ की टीम गांव के हालात जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची. करीब 1200 की आबादी वाले इस गांव में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गांव वालों की मानें तो सिर्फ 50 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 23 पॉजिटिव आ गए. गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सिर्फ 50 टेस्टिंग किट ही थी. गांव के रहने वाले महिपाल रावत ने बताया कि वो दिल्ली में रहते हैं और अपनी मां की मौत के बाद से यहां गांव में हैं. उनका कहना है कि और भी लोगों को टेस्ट की जरूरत है. इतना ही नहीं कोरोना के इस काल में गांव में ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है, जिससे काफी परेशानी आ रही है. कुट्टा गांव के ही रहने वाले एक और शख्स ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई खास सुविधा नहीं है. गांव में कोई ऑक्सी मीटर नहीं है ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था है. ऐसे में अगर कोई बीमार हो और उसका ऑक्सीजन चेक करना हो तो कोई सुविधा नहीं है. इनका कहना है कि किट ना होने के कारण गांव में टेस्ट नहीं हुए.More Related News