उत्तराखंड: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैगिंग का कथित वीडियो प्रसारित, जांच के आदेश
The Wire
उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों का सिर मुंडाए और पीछे बंधे हुए हाथ के साथ एक कतार में चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसे कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गई रैगिंग बताया जा रहा है. प्रिंसिपल ने कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि कैंपस में रैगिंग हुई थी तो ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों का सिर मुंडाए और पीछे बंधे हुए हाथ के साथ एक कतार में चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसे कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गई रैगिंग बताया जा रहा है.
हालांकि इस संबंध में पीडित छात्रों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. पुलिस को भी इस बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है.
प्रसारित वीडियो में कतारबद्ध होकर चलते दिखाई दे रहे 27 छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं. लैब कोट पहने और चेहरे पर मास्क लगाए सभी छात्र अपने चेहरे नीचे की ओर किए हैं. वीडियो में उन्हें ‘डॉक्टर साहब नमस्कार’ कहते भी सुना जा सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होने के बाद हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग के एंगल का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.