उत्तराखंड: सैटेलाइट फोन रखने पर तेल कंपनी के ब्रिटिश अधिकारी ने सात दिन जेल में बिताए
The Wire
तेल कंपनी सऊदी अरामको के एक ब्रिटिश अधिकारी छुट्टियां मनाने चमोली आए थे, जब स्थानीय पुलिस ने उनके पास सैटेलाइट फोन होने की सूचना मिलने पर उन्हें हिरासत में ले लिया और करीब हफ्ताभर चमोली जेल मेंं रखा. भारत में बिना पूर्व अनुमति के विदेशी नागरिकों द्वारा सैटेलाइट फोन का उपयोग ग़ैरक़ानूनी है.
नई दिल्ली: दिग्गज तेल कंपनी सऊदी अरामको के एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी को जुलाई में करीब एक सप्ताह उत्तराखंड की चमोली जेल में बिताना पड़ा था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सऊदी अरामको में इंवेस्टर्स रिलेशंस के प्रमुख फर्गस मैकलियोड को उत्तराखंड में छुट्टियों के दौरान अधिकारियों से बिना अनुमति लिए सैटेलाइट फोन ले जाने के आरोप में जुलाई में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना चुकाने के बाद रिहा कर दिया गया था.
फर्गस मैकलियोड ने ब्रिटेन के फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) को बताया कि उन्हें 12 जुलाई को वैली ऑफ फ्लॉवर्स नेशनल पार्क में उनके होटल से गिरफ्तार किया गया था. 62 वर्षीय फर्गस को 18 जुलाई तक चमोली शहर की जेल में रखा गया था.
एफटी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने फोन के कॉर्डिनेट्स मिलने के बाद ब्रिटिश अधिकारी को हिरासत में ले लिया, जिसके बारे में मैकलियोड का कहना है कि उन्होंने होटल में अपने फोन को चालू और बंद किया था लेकिन दोस्तों के साथ छुट्टियों के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं किया. उनके दोस्तों में कुछ सऊदी अरामको के सहयोगी थे.