
उत्तराखंड: सवर्ण छात्रों ने दलित महिला के हाथों का खाना खाने से किया इनकार, क्या है पूरा मामला- ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
उत्तराखंड के चंपावत ज़िले के एक सरकारी स्कूल में सवर्ण परिवारों के बच्चों ने दलित भोजन माता के हाथों बना खाना खाने से इनक़ार कर दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने उस भोजन माता को काम से हटा दिया है.
उत्तराखंड के चंपावत ज़िले के एक सरकारी स्कूल में सवर्ण परिवारों के बच्चों ने दलित भोजन माता के हाथ का खाना खाने से इनक़ार कर दिया था.
इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने न सिर्फ़ उस भोजन माता को काम से हटा दिया बल्कि इस पद पर नए सिरे से नियुक्ति करने का भी एलान कर दिया.
स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि इसके साथ ही इस मामले का पटापेक्ष हो गया है.
लेकिन बीबीसी हिंदी की ज़मीनी पड़ताल में यह सामने आया कि यह मामला अभी और उलझने जा रहा है.
क्यों दलितों और सवर्णों के बीच टकराव बढ़ने की आशंका है?
More Related News