उत्तराखंड सरकार पर ‘आप’ का हमला, कहा- प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर सालभर में खर्च किए जा रहे सिर्फ 5.25 रुपये
ABP News
Aap Attack Uttrakhand Govt.: सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब होने के बावजूद स्वास्थ्य बजट में लगातार कटौती की गई.
Aap Attack Uttrakhand Govt.: उत्तराखंड सरकार पर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को करारा हमला बोलते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनदेखी का आरोप लगाया है. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सभी हिमालयी राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बुरी हालत उत्तराखंड में है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट 2018-19 में 188 करोड़ था, 2019-20 में घटाकर मात्र 97 करोड़ कर दिया गया. इसके साथ ही, प्रत्येक आदमी के स्वास्थ्य पर एक साल में सिर्फ 5.25 पैसे खर्च किए जा रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में उत्तराखंड सरकार पर 65,982 करोड रुपए का कर्ज है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के खातों में 2019-20 में पर्याप्त राशि मौजूद थी. इसके बावजूद इस साल करीब 5100 करोड़ का लोन महंगी दरों पर लिया है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब होने के बावजूद स्वास्थ्य बजट में लगातार कटौती की गई.More Related News