
उत्तराखंड सरकार ने नहीं दी ढिलाई, 10 अगस्त तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू, जानें गाइडलाइंस
ABP News
उत्तराखंड सरकार ने 10 अगस्त सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाने का एलान किया है. सरकार ने कोविड कर्फ्यू के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है.
Covid Curfew in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद सरकार ने कोई ढिलाई नहीं दी है. राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त तक के लिए बढा दिया है. सोमवार देर रात मुख्य सचिव डा. सुखबीर सिंह संधु द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 10 अगस्त की सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इस दौरान पिछली सभी रियायतों को जारी रखा गया है. सोमवार से प्रदेश भर में खुले सरकारी और निजी विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक प्रचलन विधि (एसओपी) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.More Related News