उत्तराखंड: समय से मिलेगी सड़क बाधित होने की सूचना, तैयार हो रही एसओपी
ABP News
एसओपी के तहत एक जिले से दूसरे जिला आपस में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अलर्ट मोड पर रहेगा. डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि इससे यात्रियों को आगे मार्ग बाधित होने की सूचना समय से मिल सकेगी.
देहरादून: मानसून सीजन में सड़क बाधित होने पर लोगों को इसकी सूचना समय से मिल सके और रूट डायवर्जन प्लान को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके इसके लिए गढ़वाल पुलिस रेंज के भीतर स्थित 7 जिलों में रूट डायवर्जन प्लान के लिए एसओपी बनाई जा रही है. यह एसओपी जल्द ही जारी हो जायेगी इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने निर्देश दे दिये हैं. एसओपी के तहत एक जिले से दूसरे जिला आपस में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अलर्ट मोड पर रहेगा. इसका फायदा यह होगा कि जहां पर भी भारी बारिश के चलते सड़कें बाधित होंगी उसकी सूचना होने पर अन्य मार्गों से गाड़ियों को डायवर्ट किया जा सकेगा. इससे सड़क बाधित होने से लगने वाले लम्बे जाम से काफी हद्द तक निजात मिलेगी. साथ ही लोगों को मार्ग बंद होने की सूचना मिलने से वो दूसरे अन्य मार्गों से यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए पुलिस डायवर्जन प्लान तैयार करेगी साथ ही ऐसे स्थान जहां पर हर साल मानसून अपना कहर बरपाता है उसके बाधित होने पर क्या दूसरा विकल्प रहेगा इसको लेकर पहले से पुलिस तैयार रहेगी.More Related News