उत्तराखंड: विधानसभा में हमलावर रहा विपक्ष, सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी
ABP News
उत्तराखंड विधानसभा में संख्या बल कम होने के बावजूद भी कांग्रेस प्रचंड बहुमत की सरकार पर भारी पड़ती नजर आ रही है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ज्यादा धारधार दिखाई दी.
विधानसभा में संख्या बल कम होने के बावजूद भी कांग्रेस प्रचंड बहुमत की सरकार पर भारी पड़ती नजर आ रही है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पहले के मुकाबले ज्यादा धारधार दिखाई दे रही है. उपनेता करना मेहरा का भी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को पूरा साथ मिल रहा है. हर दिन कांग्रेसी विधायक अपने विरोध के तरीकों से आम जनता का ध्यान खींचने के साथ ही सदन में मुद्दों को जोरदार तरीके से उठा रहे हैं. प्रश्नकाल हो या फिर नियम 58 के तहत उठ रहे मुद्दे, विपक्ष पूरी तरह एकजुट होकर सरकार को घेर रहा है. कई बार मंत्री जबाव देने में खुद को असहज पा रहे हैं. शुक्रवार को कृषि कानूनों के खिलाफ, गन्ना के समर्थन मूल्य और पहाड़ की फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहा. इसी कड़ी में नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा भवन पहुंचे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के तमाम विधायक ट्रैक्टर पर गन्ना हाथ में लिए नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे. इसके बाद विधानसभा भवन में भी सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. इसके साथ सदन में कांग्रेसी विधायकों ने जोर शोर से गन्ना किसानों की उपेक्षा और बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में गन्ना किसानों की उपेक्षा की है, जो अभी तक जारी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरीके से किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए हैं, उसको जब तक रद्द नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस किसानों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.More Related News