उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 1 जुलाई से शुरू होगा AAP का मिशन 'विजय शंखनाद', बनेगी ये रणनीति
ABP News
प्रभारी दिनेश मोहनिया हर बूथ और विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे ताकि आगामी रणनीति 2022 के लिए तैयार की जाय. पहले चरण में मिशन विजय शंखनाद के तहत 16 विधानसभाओं के दौरे के दौरान में कई कार्यक्रम शामिल किए गए हैं.
देहरादून: 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी मिशन विजय शंखनाद की शुरुआत एक जुलाई से करने जा रही है. इसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया राज्य की सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करेंगे और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. पहले चरण में 16 विधानसभाओं का दौरा 1 जुलाई से 8 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक आप प्रभारी बूथ लेवल तक जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनका फीडबैक लेंगे और इस दौरान उनको ट्रेनिंग के साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी. ये रहेगा कार्यक्रमMore Related News