
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: जून के आखिरी हफ्ते में होगी बीजेपी की चिंतन बैठक, जानें- क्या रहेगा खास
ABP News
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व लगातार आगामी चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ है. चिंतन बैठक के लिए अगले एक दो दिन में बैठक का स्थान भी तय कर लिया जाएगा.
देहरादून: 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर के बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. बीजेपी जल्द ही चुनावी राज्यों में चिंतन बैठक करेंगी जिसमे चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठन व सरकार से बातचीत करते हुए आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए चिंतन बैठक 27, 28, 29 जून को करेंगी. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल होंगे. चिंतन बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व लगातार आगामी चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ है. उसी के चलते आने वाले वक़्त मे जहां जहां भी चुनाव हैं वहां लगातार संगठन की बैठकें करके चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी. उत्तराखंड में चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए चिंतन बैठक रखी गयी है. उसमें संगठन महामंत्री बी एल संतोष और प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ आगे का रोडमैप को भी तैयार किया जयेगा.More Related News