
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में शूटर्स ने ढेर किया आदमखोर तेंदुआ, डेढ़ साल की बच्ची को बनाया था निवाला
ABP News
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में निशानेबाजों ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराया है. मादा तेंदुए ने बीते शनिवार को डेढ़ साल की एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था.
Maneater Leopard killed in Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आदमखोर तेंदुए को शूटर्स ने मार गिराया है. राज्य में बीते एक साल में ये सातवां आदमखोर तेंदुआ है, जिसे मारा गया है. बता दें कि शनिवार को जिले के सिल्ला-बहमन गांव में तेंदुआ डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर ले गया था. वन विभाग की टीम ने बच्ची की तलाश के लिए इलाके में तलाशी ली, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद तेंदुए को मारने के लिए निशानेबाजों की टीम तैनात की गई. 42वें आदमखोर तेंदुए को मार गिराने वाले निशानेबाज जॉय हुकिल ने बताया कि तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र करीब 8 साल रही होगी. उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट रेंजर पर हमले के बाद तेंदुए को मारना पड़ा. तेंदुए के मारे जाने की खबर मिलने के बाद गांव के लोगों में सुकून है. वहीं, बच्ची का अभी तक शव नहीं मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.More Related News