
उत्तराखंड: युवा और फौजी वोटरों पर आप की नजर, संवाद कार्यक्रम के जरिए पैठ बनाने की कोशिश
ABP News
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप की नजरें युवा वोटरों पर हैं. आप युवाओं को लेकर कई कार्यक्रम भी कर रही है.
Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) अब बीजेपी की राह पर चल पड़ी है. आप की नजर अब फौजी वोटर्स से लेकर नौजवानों पर है. आप ने एक तरफ जहां रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतार दिया है वहीं युवाओं के लिए सोशल मीडिया सेल एक्टिव और युवा संवाद कार्यक्रम चल रहे है. फौजी और युवा वोटरों की बदौलत आप उत्तराखंड में अपनी पैठ बनाने की जुगत में है. कर्नल अजय कोठियाल भी फौजी वोटर्स का खुद के पक्ष में समर्थन का दंभ भर रहे हैं. प्रदेश भर में युवाओं को लुभाने के लिए युवा संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड का युवा आप के साथ है. क्योंकि आप ही युवाओं की समस्याओं को उठा रही है. आप ने दावा किया है कि उत्तराखंड में हमारी ही सरकार बनेगी.More Related News