
उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, सरकार ने रियायतों के साथ जारी की नई गाइडलाइंस
ABP News
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद कई रियायतें देने का फैसला किया है. इस दौरान बाजार अब पांचों दिन खुलेंगे. सरकार ने इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में 29 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. हालांकि, कर्फ्यू में इस बार कई रियायतें दी गई हैं. अब हफ्ते में पांच दिन दुकानें खुल सकेंगी. दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. शनिवार और रविवार को दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. वहीं, अब राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और बार भी खोलने का निर्णय लिया गया है, जो 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे. हाईलेवल मीटिंग में लिया गया फैसलाMore Related News