![उत्तराखंड में 18+ वालों के लिए वैक्सीन का टोटा, विपक्ष बोला- हताश है युवा वर्ग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/b83d5ac284673915884b0d846daf434e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड में 18+ वालों के लिए वैक्सीन का टोटा, विपक्ष बोला- हताश है युवा वर्ग
ABP News
उत्तराखंड में वैक्सीन की सुस्त रफ्तार पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि वैक्सीन को लेकर युवा वर्ग उत्तराखंड में निराश है.
देहरादून. उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी के कारण 18 साल की उम्र से अधिक लोगों का टीकाकरण अभियान ठप पड़ा हुआ है. जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के पास 18+ के लिए वैक्सीन नहीं है तो वहीं दूसरी ओर कुछ प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन लगा रहे हैं. निजी अस्पतालों में वैक्सीन के लिए लोगों से 800 रुपये लेकर 1200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. वहीं, वैक्सीन की कमी पर विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में युवा वर्ग के लिए वैक्सीनेशन मुफ्त में कराने का वादा किया, लेकिन अपने वादे पर सरकार खरी नहीं उतर पा रही है. प्रीतम ने कहा कि आज लोग वैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पताल में 800 से 1200 रुपये देने को मजबूर हैं. वैक्सीन को लेकर युवा वर्ग उत्तराखंड में निराश है.More Related News