उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के फैसले को चुनौती, कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
ABP News
उत्तराखंड में स्कूल को खोले जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
School reopens in Uttarakhand: उत्तराखंड में 2 अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खोले जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने सोमवार को याचिकाकर्ता को अपनी याचिका में संशोधन करने को कहा है. इस याचिका पर अब चार अगस्त को सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार की पीठ ने पाया कि स्कूलों को खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) को इस याचिका में सटीक ढंग से चुनौती नहीं दी गयी है. अदालत ने कहा कि यह याचिका 29 जुलाई को दायर की गयी जबकि राज्य सरकार ने विद्यालयों को खोलने के संबंध में 31 जुलाई को एसओपी जारी की.More Related News