उत्तराखंड में संक्रमण की चपेट में आते बच्चे बड़े ख़तरे का तो संकेत नहीं?
BBC
उत्तराखंड के बच्चों और किशोरों में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. सरकार पर अतिरिक्त दबाव है कि वो बच्चों को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था में बदलाव करे.
उत्तराखंड में पिछले डेढ़ माह में 16 हज़ार से अधिक बच्चे और 19 साल तक के युवक संक्रमित पाए गए हैं. स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक़ इनमें नौ साल की उम्र के 3,020 और और 10 से 19 साल के बीच के 13,393 किशोर शामिल थे. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वैक्सीन: क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मुझे कोविड हो सकता है? कोरोना संक्रमण का पहला मामला राज्य में पिछले साल मार्च में पाया गया था. लगभग साल भर में (31 मार्च तक) प्रदेश में बच्चों और किशोरों के बीच संक्रमण के कुल 10740 मामले सामने आए लेकिन एक माह यानी अप्रैल 2021 तक ये 18 हज़ार का आँकड़ा पार कर गया है.More Related News