उत्तराखंड में व्यापारियों ने निकाली पर्यटन उद्योग की शव यात्रा, पर्यटन ना खोले जाने से हैं नाराज
ABP News
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद उत्तराखंड में पर्यटन बंद होने को लेकर व्यापारियों ने उत्तराखंड पर्यटन उद्योग की शव यात्रा निकाल दी है.
हरिद्वारः उत्तराखंड राज्य में हाईकोर्ट की ओर से पर्यटन पर लगाई गई रोक के बाद हरिद्वार में भारी संख्या में पर्यटन से जुड़े व्यापारी सड़कों पर उतरे और राज्य में पर्यटन ना खोले जाने से नाराज इन लोगों ने पर्यटन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, होटल-धर्मशाला समिति के लोगों और पर्यटन से जुड़े लोगों ने भारी संख्या में हरिद्वार कांग्रेस के लोगों के साथ उत्तराखंड पर्यटन उद्योग की शव यात्रा भी निकाली. यह शव यात्रा राही मोटेल होटल से लेकर खड़खड़ी श्मशान घाट तक प्रदर्शन करते हुए निकाली गई. इस दौरान व्यापारियों ने जहां उत्तराखंड में पर्यटन बंद होने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया और पर्यटन की हत्या करने का आरोप लगाया तो वहीं इस शव यात्रा का हरिद्वार कांग्रेस ने पूरा समर्थन किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही.More Related News