उत्तराखंड में मुसीबत बने पर्यटक, दो दिनों में सात हजार से ज्यादा लोगों को पुलिस ने लौटाया
ABP News
पर्यटकों को मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी का रुख ना करते हुए अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने की सलाह दी गई है. दो दिनों में करीब सात हजार से ज्यादा पर्यटकों को वापस भेजा गया है.
देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों ने पुलिस विभाग की मुश्किलों में इजाफा किया हुआ है. एक तरफ जहां राज्य सरकार तीसरी कोरोना की लहर से बचने के लिए तमाम व्यवस्था कर रही है, तो ऐसे में बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे पर्यटकों से तमाम देवभूमि के पर्यटक स्थल पर पटे पड़े हैं. यही वजह है कि लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्यटक स्थलों पर आने पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं दो दिनों में करीब सात हजार से ज्यादा पर्यटकों को वापस भेजा गया है. साथ ही साथ बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी का रुख ना करते हुए अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने की सलाह दी गई है, ताकि बड़े पर्यटक स्थलों पर यात्रियों का दबाव कम रहे. लिहाजा एक तरफ जहां कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है, तो वहीं अब देवभूमि में उमड़ती पर्यटकों की भीड़ सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है.More Related News