उत्तराखंड में मंगलवार से लगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद
ABP News
उत्तराखंड में 11 मई की सुबह 6 बजे से एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान सरकार ने सख्त पाबंदियां लगाई हैं.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. रविवार को कोरोना के कारण रिकॉर्ड 180 मरीजों की मौत के बाद राज्य सरकार ने सख्त फैसला लिया है. उत्तराखंड में मंगलवार यानी 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगा दिया है. सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगी दुकानेंसरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, इस अवधि में सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मांस आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी. बता दें कि पहले ये दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुल रही थीं. राशन की दुकानें इस दौरान केवल 13 मई को ही खोली जाएंगी.More Related News