उत्तराखंड में नए CM पर BJP के भीतर संग्राम, तीरथ और त्रिवेंद्र से मिले पुष्कर
The Quint
Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड में नए सीएम को लेकर बवाल, धामी के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत जैसे नेता, Satpal Maharaj And Harak Singh Rawat Do Now Want To Work Under Pushkar Singh Dhami, Revolt In Uttarakhand BJP
उत्तराखंड में बीजेपी के पाले में हलचल मची हुई है. जबसे पुष्कर सिंह धामी का नाम नए सीएम के लिए तय हुआ है, तबसे पार्टी के कई नेताओं के नाराज होने की खबरें आ रही हैं.बताया जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा नेता के नीचे काम करने के लिए कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक तैयार नहीं हैं. हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने सभी से नए सीएम को सहयोग देने को कहा है.मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया था कि 30 से ज्यादा विधायकों के साथ सतपाल महाराज दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत भी नाराज बताए जा रहे हैं और दिल्ली पहुंचे हुए हैं. वहीं वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने अपनी नाराजगी जताई है.पढ़ें ये भी: यूपी, एमपी से गोवा, गुजरात तक...11 राज्यों में BJP के अंदर कलह?लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बड़ी संख्या में विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा, "मैंने कहीं पढ़ा कि 35 विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं. कृपया मुझे बताइए यह कौन से विधायक हैं. यह सिर्फ अफवाहें हैं. हमारे नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं."इस बीच कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने नए सीएम को लेकर सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से बात भी की है. बता दें हरक सिंह रावत कांग्रेस से बीजेपी में आए थे.ऐसे में धामी के चुनाव से ना केवल पार्टी का वरिष्ठ धड़ा नाराज है, बल्कि कांग्रेस से बीजेपी में आए ऐसे लोग भी खफा हैं, जिन्हें भविष्य में बड़ी भूमिका की उम्मीद थी. त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह रावत से पुष्कर की मुलाकातपार्टी में जारी घमासान के बीच पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के भागीरथीपुरम में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. धामी डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिलने गए थे. धामी की कोशिश यहां किसी तरह के अवांछित समीकरणों को टालने की है.पढ़ें ये भी: BJP ने पुष्कर धामी को क्यों बनाया उत्तराखंड CM, क्या हैं उनकी चुनौतियां?(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 04 Jul 2021, 1:40 PM IST...More Related News