
उत्तराखंड में जारी है बारिश का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ने वाली हैं लोगों की मुश्किलें
ABP News
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी उत्तराखंड में बारिश से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. विभाग का कहना है कि 30 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
Rain in Uttarakhand: पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अभी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 25 और 26 जुलाई को अनेक जगहों पर अत्यंत भारी वर्षा की भी संभावना जताई है. लगातार होगी बारिश मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 25 जुलाई से उत्तराखंड में बारिश की और ज्यादा वृद्दि होगी और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. 25 और 26 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल, पिथौरागढ़. चम्पावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.More Related News