![उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर हुई महापंचायत, सरकार को दी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/9125e60d4dbcf4e4553d2c0506b3fe27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर हुई महापंचायत, सरकार को दी चेतावनी
ABP News
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर गुरुवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग तेज हो गई है. गुरुवार को चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने बदरीनाथ में यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित की. एक मत से यात्रा शुरू करने की मांग करते हुए महापंचायत में विभिन्न पक्षों के लोगों ने अपनी बात रखी और कहा कि दो साल से यात्रा बंद होने से व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है. सरकार के खिलाफ नारेबाजीमहापंचायत के बाद स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल, होटल व्यवसायियों और मंदिर से जुड़े तीर्थ—पुरोहितों ने साकेत चौराहा से माणा चौराहा तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महापंचायत में शामिल लोगों ने संवाददाताओं से कहा कि यात्रा बंद होने से युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और काम धंधा सब चौपट हो गया है. उन्होंने कहा कि बैंकों से ऋण लेने वालों को किश्त जमा करने के लिए लगातार नोटिस मिल रहे हैं, बिजली पानी के बिल लगातार आ रहे हैं, लेकिन कमाई ठप होने पर इनका भुगतान नहीं हो पा रहा है और व्यापारियों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है.More Related News