
उत्तराखंड में क्यों उठ रही अलग भू-क़ानून की मांग, जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन
BBC
उत्तराखंड में भी ज़मीनों को लेकर हिमाचल प्रदेश की तरह एक सख़्त क़ानून लाने की मांग हो रही है.
उत्तराखंड के हरे-भरे पहाड़ों में तमाम ख़ूबसूरत नज़ारों के बीच अलग-अलग जगहों पर युवा हाथों में पोस्टर लेकर राज्य में ज़मीन ख़रीदने के लिए अलग भू-क़ानून की माँग करते नज़र आ रहे हैं. हाथों में पकड़े इन पोस्टरों में लिखा है, 'उत्तराखंड माँगे भू-क़ानून'. उत्तराखंड में इन दिनों राज्य के लिए एक सख़्त भू-क़ानून की माँग तेज़ हो गई है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लोग इस माँग को लेकर पोस्ट करते नज़र आ रहे हैं. लोगों की माँग है कि उत्तराखंड में भी ज़मीनों को लेकर हिमाचल प्रदेश की तरह एक सख़्त क़ानून लाया जाए. अचानक क्यों उठने लगी भू-क़ानून की माँग? बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेई जून के महीने में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ज़मीन ख़रीदने के लिए आए थे. 25 जून को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ख़ुद एक ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेई के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार मनोज वाजपेई लमगड़ा के कपकोट में ख़रीदी भूमि की रजिस्ट्री के लिए अल्मोड़ा पहुँचे. उन्होंने भूमि खरीदने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर मेरे 'मल्ला महल' निरीक्षण कार्यक्रम में मुझसे मुलाक़ात कि और बताया कि अल्मोड़ा में पर्यटन विकास के लिए उनसे जो भी सहयोग होगा, वह करेंगे."More Related News