उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर 23 से घटकर 18 प्रतिशत हुई, 24 घंटे में सामने आए 4800 नए केस
ABP News
उत्तराखंड में कोविड-19 की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है. छले 24 घंटे में सात हजार से अधिक लोग संक्रमण से उबरे हैं तथा 4800 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है और वर्तमान में जांच दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने पुलिस और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 24 घंटे में सात हजार से अधिक लोग संक्रमण से उबरे हैं तथा 4800 नए मामलों की पुष्टि हुई है. संक्रमण दर में आई कमी अमित नेगी ने कहा कि, ''कोविड-19 की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है. जांच भी लगातार बढ़ाई जा रही है. कुल 35,000 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई है. उत्तराखंड में कोविड जांच की दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है.'' नेगी ने कहा कि एक अप्रैल के बाद कोविड-19 मृत्यु दर 40-79 आयु समूह में अधिक रही है जबकि संक्रमण दर 30-39 आयु समूह में अधिक रही है.More Related News