उत्तराखंड में कोरोना के Delta Plus Variant ने दी दस्तक, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
ABP News
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
Corona Delta Plus Variant in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. संक्रमित युवक उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में कुछ समय पहले आए बीटेक के एक छात्र की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रैंडम जांच के तहत भेजे गए पांच प्रतिशत नमूनों में उसका भी सैंपल भेजा गया था. स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंपबुधवार को युवक के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग में डेल्टा प्लस वैरिएंट की मिलने की पुष्टि की गई. इससे बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक 9 जून को लखनऊ से वापस लौटा था. बुधवार को युवक की जांच रिपोर्ट में डेल्टा प्लस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका स्थानीय एड्रेस ट्रेस कर उसके संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लिए हैं.More Related News