
उत्तराखंड में कोरोना के 2402 नए मामले दर्ज हुए, 17 मरीजों ने गंवाई जान
NDTV India
प्रदेश में सर्वाधिक 1051 कोविड-19 मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधम सिंह नगर में 220, पौडी गढ़वाल में 76 नये मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में उपचाराधीन मामलों की संख्या 13546 है जबकि 100857 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 2402 नये मामले सामने आए. उत्तराखंड में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2220 मामले गुरुवार को सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118646 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1819 हो गई है.More Related News