![उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले एक दिन के सर्वाधिक 8517 मामले, 151 मरीजों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-05/5otbo8ek_coronavirus-crisis-delhi-reuters_625x300_06_May_21.jpg)
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले एक दिन के सर्वाधिक 8517 मामले, 151 मरीजों की मौत
NDTV India
सके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 3293 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 62911 हैं जबकि 149489 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं .
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में सर्वाधिक 8517 कोविड मरीजों के मिलने तथा 151 अन्य मरीजों की महामारी से मौत का नया रिकार्ड बना. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक कोविड मरीज कल बुधवार को ही मिले थे जब 7783 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जबकि तीन मई को सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हो गयी थी. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 220351 हो चुकी है.More Related News