उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी, सीएम धामी बोले- 24 घंटे अलर्ट पर रहें अधिकारी
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के चलते अधिकारियों से 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. धामी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में फौरन राहत व बचाव कार्य शुरू करें.
Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन के कारण कई हाइवे बंद हो गए हैं. भारी बारिश का असर केदारनाथ और बदरीनाथ हाइवे पर भी देखने को मिला है. केदारनाथ में पुननिर्माण कार्य भी रुक गए हैं. इसके अलावा सड़कें ब्लॉक होने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. प्रशासन की टीम सड़कों को खुलवाने की कोशिश कर रही है. "24 घंटे अलर्ट पर रहें अधिकारी"उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों से 24 घंटे सतर्क रहने को कहा है. धामी का केदारनाथ व रुद्रप्रयाग का भ्रमण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है, उन्होंने शीर्ष अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्थिति की समीक्षा की.More Related News