उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, केरल में बाढ़-बारिश से 38 की मौत, बांध खोले जाने से बढ़ सकता है नदियों का जलस्तर
ABP News
केरल के दस बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. दुखद खबर यह है कि केरल में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है.
नई दिल्ली: उत्तर से दक्षिण तक मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में आज लगतार तीसरे दिन भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं केरल में आज बांधा खोले जाने से नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है. केरल के दस बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. दुखद खबर यह है कि केरल में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है.
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी और बिगड़ सकते हैं हालातदक्षिण ही नहीं उत्तर में भी कुदरत ने तबाही मचा दी है. उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है, ऐसे में हालात पहले से और खराब हो सकते हैं.