
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री आवास को कोविड मरीजों के लिए किया जा रहा तैयार, सीएम बोले- तीसरी लहर की तैयारियों में कहीं कमी नहीं
ABP News
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह अपने आधिकारिक आवास को संभावित तीसरी लहर के दौरान कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयार करवा रहे हैं. रावत ने कहा कि तीसरी लहर के लिए तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं है.
देहरादून: देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना मरीजों का इलाज भी लगातार किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को अब कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है. करीब एक दशक पुराने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को अब कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है. इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह अपने आधिकारिक आवास को संभावित तीसरी लहर के दौरान कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयार करवा रहे हैं. रावत ने कहा, 'तीसरी लहर के लिए तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं है. अब यहां ज्यादा कोविड समर्पित अस्पताल हैं. पहले से उपलब्ध अस्पतालों के अलावा डीआरडीओ की मदद से ऋषिकेश और हल्द्वानी दोनों जगहों पर 500-500 बिस्तरों के अस्पताल बनाए गए हैं.'More Related News