
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुई अवैध नियुक्तियों को लेकर आप का बीजेपी पर निशाना, कहा- सरकार भ्रष्टाचार में डूबी
ABP News
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) में अवैध नियुक्तियों को लेकर आप ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा. आप ने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है.
Uttarakhand News: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) में हुई अवैध नियुक्तियों के मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है, जो ना सिर्फ भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है बल्कि अब शिक्षित बेरोजगारों का हक भी छीन रही है. उन्होंने कहा उच्च शिक्षा मंत्री ने साल 2017 और 2019 के बीच सभी नियम कानूनों के खिलाफ जाकर अपने और बीजेपी के चहेतों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पोस्टिंग से नवाजा है. आप का आरोप है कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर दिया गया है. जिसे चाहे मनमर्जी से अवैध तरीकों से नियुक्तियां दे रहे हैं. दरअसल आप का आरोप है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक के आठ पदों पर नियुक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है. इन सभी 8 पदों पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति के रिश्तेदारों और बीजेपी नेताओं के करीबी हैं.More Related News