![उत्तराखंड: मसूरी में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, गुस्साए लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/09ac5ff513e569c2713efdebf69541a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड: मसूरी में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, गुस्साए लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
ABP News
मसूरी में पेयजल की समस्या से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने अधिकारियों को प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी भी दी है.
मसूरी. पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों पीने के पानी की भारी समस्या देखने को मिल रही है. पानी की कमी के चलते लोग काफी परेशान हैं. झड़ीपानी और बार्लोगंज क्षेत्र के लोगों ने सभासद सरिता कोहली और सुरेश थपलियाल के नेतृत्व में गढ़वाल जल संस्थान का घेराव भी किया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि वे पिछले 15 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं जबकि उनके आसपास के बड़े होटलों में भरपूर पानी दिया जा रहा है. उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी पानी की समस्या दूर नहीं होती तो वह मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे. लोगों ने आगे कहा कि अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. स्थानीय लाइनमैन का फोन स्विच ऑफ है. ऐसे में वह जाये जो जाये कहां. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी पूरे मामले का संज्ञान लेकर गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.More Related News