![उत्तराखंड: भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर देने वाले उप-ज़िलाधिकारी का तबादला](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/05/Durgeshwar-Singh-e1653914950418.jpg)
उत्तराखंड: भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर देने वाले उप-ज़िलाधिकारी का तबादला
The Wire
उत्तराखंड के पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर देने वाले उप-ज़िलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है. शिकायत में उन्होंने सोशल मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने, उन्हें एसटी/एससी अधिनियम के तहत फंसाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधी आरोप लगाए हैं. वहीं विधायक का कहना है कि सैनी और निरंकुश तरीके से व्यवहार करते हैं. उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए यह फ़र्ज़ी मामला दर्ज कराया है.
देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पुरोला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर देने वाले उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) सोहन सिंह सैनी का राज्य सरकार ने रविवार को तबादला कर दिया और उन्हें तत्काल पौड़ी जिले में गढ़वाल मंडल आयुक्त के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है.
प्रदेश के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी एक आदेश में सैनी को तत्काल अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर अपने नए तैनाती स्थल में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.
इससे पहले एसडीएम सैनी ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी.
पुलिस ने बताया कि एसडीएम ने जनप्रतिनिधि दुर्गेश्वर लाल और उनके समर्थक कृष्णा सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सोशल मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने, उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत फंसाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधी आरोप लगाए थे.