
उत्तराखंड: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ के कपाट, खूबसूरत फूलों से सजा है मंदिर
ABP News
उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह सवा चार बजे खोल दिये गए. इस दौरान सीमित संख्या में ही लोग मौजूद रहे. श्रद्धालुओं को आने की अनुमति अभी नहीं होगी. मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
देहरादून. चमोली में स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट मंगलवार को सुबह सवा चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए गए. कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगी से कपाट खोलने का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान सीमित संख्या में ही लोग मौजूद रहे. श्रद्धालुओं को आने की अनुमति अभी नहीं होगी. मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इससे पहले, 14 मई को यमुनोत्री के कपाट और 15 मई को गंगोत्री के कपाट खोले जाने के दौरान भी यही व्यवस्था लागू की गई थी.More Related News