उत्तराखंड: बीजेपी विधायक का चालान काटने वाले दारोगा का ट्रांसफर, हमलावर हुई कांग्रेस
ABP News
मसूरी में दारोगा ने मास्क ना पहनने पर बीजेपी विधायक का चालान काट दिया था. चालान काटने के बाद दारोगा का ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं, कांग्रेस दारोगा के सपोर्ट में उतर आई है.
मसूरी. रुड़की से बीजेपी विधायक का चालान काटने वाले दारोगा के ट्रांसफर पर सियासी जंग छिड़ गई है. दारोगा नीरज कठैत के ट्रांसफर के बाद मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया. इस दौरान नीरज कठैत का तत्काल ट्रांसफर निरस्त करने की मांग की गई है. इसके अलावा एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार और बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. कांग्रेस ने भी खोला मोर्चाशहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी के शहीद स्थल पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार और विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक पुलिस ऑफिसर को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सजा दी है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर इसी तरीके की कार्रवाई सरकार द्वारा पुलिस अधिकारी पर की जाती रही तो पुलिस का मनोबल भी टूटेगा और कोई भी अधिकारी ईमानदारी से काम नहीं करेगा.More Related News