
उत्तराखंड: बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, यमुनोत्री से लेकर धनोल्टी तक है प्रभाव
ABP News
Uttarakhand Elections: प्रीतम सिंह पंवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
Uttarakhand Assembly Elections 2022: उत्तराखंड क्रांति दल से अपनी राजनीति का ककहरा शुरू करने वाले प्रीतम सिंह पंवार (Pritam Singh Panwar) की राजनीति में आज का दिन टर्निंग पॉइंट रहा. राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने संयुक्त रूप से इस योजना को अंजाम दिया. आज बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस समय धनोल्टी से बतौर निर्दलीय विधायक पंवार विधानसभा के सदस्य हैं. उत्तरकाशी के यमुनोत्री से लेकर टिहरी जिले के धनोल्टी तक प्रभाव रखने वाले पंवार का भाजपा में शामिल होना उत्तराखंड में विरोधी दलों के बीच खलबली मचाने वाला रहा. कौन है प्रीतम सिंह पंवार?More Related News