उत्तराखंड:बारिश से हुई तबाही पर CM बोले-हालात सामान्य होने में लगेगा काफी वक्त
The Quint
Uttarakhand Flood: CM Pushkar Singh Dhami का ऐलान, जांन गवाने वालों को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा..4 lakh is being given to those who lost their lives.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भारी बारिश के बाद हुई तबाही को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि बारिश धीमी हो गई है, लेकिन भारी नुकसान हुआ है.सड़के बह गई है. भूस्खलन हुए, नदियों ने अपने मार्ग बदल दिए, गांव प्रभावित हुए, पुल ढह गए. सामान्य होने में काफी समय लगेगा.ADVERTISEMENTस्थिति को संभालने के लिए युद्धस्तर पर कामCM धामी ने बताया कि हमने आपदा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.सबसे पहले ब्लॉक हुई सड़कों को साफ कर रहे हैं. पानी लोगों के घरों में घुस गया है, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को यह देखने और व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. आपदा में अपनी जांन गवाने वालों को 4 लाख का मुहावजा दिया जा रहा है.सभी जिलों के डीएम को 10-10 करोड़ राहत कोष आपदा से निपटने के लिए प्रदान किया गया है ताकि वे तत्काल सभी व्यवस्थाएं कर सकें. सड़कों को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. हम फंसे हुए पर्यटकों को बचा रहे हैं. चार धाम यात्रा पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.40 से ज्यादा लोगों की मौतउत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश कयामत बनकर टूट रही है. चारधाम यात्रा के रास्तों में भारी भूस्खलन के बाद अब नैनीताल और रुद्रपुर में भारी तबाही हुई है. प्रभावित सभी जिलों में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 20 Oct 2021, 12:46 PM IST...