![उत्तराखंड: पौड़ी में मानसून की मॉक ड्रिल में खुली विभाग की पोल, डेड पड़े रहे सभी फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/1e567f4a22c32d85e5da8ba6e9535156_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तराखंड: पौड़ी में मानसून की मॉक ड्रिल में खुली विभाग की पोल, डेड पड़े रहे सभी फोन
ABP News
मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन तंत्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल को लेकर विभाग में कई खामियां देखने को मिली.
पौड़ी. मानसून सीजन में आपदाओं से निपटने के लिए पौड़ी का आपदा प्रबंधन विभाग आखिर कितना तैयार है इसको जांचने के लिये पौड़ी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल में कई अव्यवस्थायें नजर आई. जिस आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से मॉक ड्रिल के लिये चुस्त-दुरूस्त होना था उसके सभी फोन डेड पड़े रहे. फोन करने पर आपदा प्रबंधन विभाग के फोन तक नहीं बजे. यहां तक कि आपदा प्रबंधन विभाग में लगा सायरन तक खराब होने के कारण नहीं बज पाया. स्टाफ महज सैटेलाईट फोन से मॉक ड्रिल की सूचनाएं लेता नजर आया. वहीं आपदा के घटित हो जाने के घंटों बाद भी घटना की सपष्ट सूचना आपदा प्रबंधन विभाग इसी कारणवश नहीं दे सका.More Related News