
उत्तराखंड: पौड़ी में जोरदार बारिश से कई जगह भूस्खलन, दर्जनों सड़कें बंद
ABP News
उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. पौड़ी जिले में जारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है.
Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. कुछ दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत साबित हो रही है. पौड़ी जिले में मूसलाधार बारिश दर्जनों सड़को पर खलल बनकर टूटी हैं. जिले में दर्जनों सड़कें बारिश के कारण हुए अत्यधिक भूस्खलन की घटनाओं के बाद से ही बाधित हो गयी हैं. मुख्यालय से कटा संपर्कसड़कों पर हुए भूस्खलन से जिले के कई संपर्क मार्गों का संपर्क मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है. बारिश का अत्याधिक असर जिले की ग्रामीण सड़कों पर पड़ा है. कई गांवों की सड़कें बारिश के कारण पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं. वहीं, सड़कें बंद होने से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है. प्रशासन संपर्क मार्गों को खुलवाने की कोशिश कर रहा है. कई संपर्क मार्गों को खोलने की मशक्कत अभी भी जारी है. ऐसी कई सड़कों हैं जहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम पहुंच भी नहीं सकी है. जिस कारण आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है.More Related News